कुमाऊं कमिश्नर ने फरियादी को दिलाई बड़ी राहत, जमीन के लिए दिये 42 लाख वापस मिले

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत के दो माह पहले लगे जनता दरबार में फरियादी आशीष मंडल निवासी नवाबी रोड, हल्द्वानी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने दोनहरिया हल्द्वानी में भूमि क्रय करने हेतु जितेंद्र सिंह बिष्ट को 42 लाख रुपए की धनराशि दी थी लेकिन वह न तो भूमि उपलब्ध करा रहा और न ही धनराशि वापस कर रहा।पिछली जनसुनवाई में आयुक्त रावत ने जितेंद्र बिष्ट को दो माह के भीतर धनराशि वापस करने का समय दिया था। फरियादी आनंद मंडल ने शुक्रवार को हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय में आयुक्त से मिलकर बताया कि जितेंद्र ने 42 लाख रुपए की धनराशि उनके बैंक खाते में जमा कर दी है। धनराशि वापस मिलने की खुशी में आनंद मंडल द्वारा मंडलायुक्त दीपक रावत का कोटि कोटि आभार भी व्यक्त किया गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here