समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
आज सोमवार को गौला खनन संघर्ष समिति की ओर से डंपर एसोसिएशन ने ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा ओर जल्दी से जल्दी रेट का समाधान करने की मांग की है। पम्मी सैफी अध्यक्ष गौला खनन संघर्ष समिति ने कहा कि मामला रोजगार से जुड़ा है जिला प्रशासन को भी इसमें मध्यस्थता कर मसले का हल निकालने की कोशिश करनी चाहिए,
मनोज मठपाल अध्यक्ष डंपर एसोसिएशन ने कहा कि सरकार के राजस्व का भी सोचना चाहिए और मामले का समाधान किया जाए.
ज्ञापन देने वालों में इंदर बिष्ट, नवीन भट, पृथ्वी पाठक आदि शामिल थे।