हल्द्वानी के जीआईसी बनभूलपुरा में हुई बैठक में अभिभावकों ने पेयजल समस्या का मुद्दा जोरशोर से उठाया, ये प्रस्ताव हुए पास

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के राजकीय इंटर कॉलेज बनभूलपुरा हल्द्वानी में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों की बैठक हुई। बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। इस दौरान सर्वसम्मति से कमर जहां को विद्यालय एसएमसी और नगमा को पीटीआई का एक वर्ष का कार्यकाल बढ़ाने की सहमति जताई गई। विधालय प्रबंध समिति की बैठक में विद्यालय की पेयजल समस्या, फर्नीचर, उर्दू टीचर आदि विषय को लेकर कई प्रस्ताव पास किये गये । विद्यालय प्रबंध समिति व अभिभावकों ने कॉलेज के प्रधानाचार्य रवि शंकर पांडे के कार्य की प्रशंसा की। बैठक में क्षेत्र की निवर्तमान पार्षद फाईम जेबा सलमानी ने विद्यालय की अनेक समस्याओं को स्कूल प्रशासन के सामने रखा। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश के द्वारा विद्यालय के फर्नीचर मरम्मत व रंगाई के 10 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है।‌ पूर्व सभासद शकील अहमद सलमानी ने विधायक हल्द्वानी का 10 लाख रुपए देने की घोषणा का स्वागत किया। सलमानी ने कहा कि 10 लाख रुपए से विद्यालय का विकास होगा। बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सुधारने में सहयोग मिलेगा। सलमानी ने विद्यालय की पेयजल समस्या को हल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि  मिड डे मील योजना के अंतर्गत पानी की व्यवस्था जरुरी है। बैठक में यासमीन, अफसाना, रेशमा, शोभा देवी, सिमरन सलमानी, मेहताब जहां, हसीन बानो, नेहा समेत तमाम अभिभावक मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here