समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर ठुकराल परिवार ने बागवाला झील कॉलोनी में स्थापित महात्मा गौतम बुद्ध की मूर्ति पर दर्जनों नागरिकों, ग्रामीणों के साथ माल्यार्पण किया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में माल्यार्पण किया व पूजा अर्चना कर उनका स्मरण किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि महात्मा बुद्ध के विचार आज भी प्रासंगिक व प्रेरणादायक है। उनके व्यक्तव्य व व्याख्यान सामाजिक परिवर्तन कर आमजन के मानसिक पटल पर प्रभाव छोड़ते हैं। भारत के प्रत्येक नागरिकों को महात्मा गौतम बुद्ध के वचनों विचारों को आत्मसर कर उनके चरणों में नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने चाहिए। इस अवसर पर प्रमोद कुमार, रेशमा, सुनीता, सावित्री, सीता, मंजीता, रामकुमार गुप्ता, कामल प्रसाद, रामगरीब, राम केवल, राकेश, बहादुर, राजकुमार, रामसेवक, सूरजपाल, नंदलाल, बाबूलाल, मुसाफिर, रामआसरे, केशव, शिवकुमार, रामकरण, लालवचन, लाल, चिलकाल, रविंद्र, विजय कुमार, लालमन, मंतोष, अमर, नरेंद्र, सोनू, अवतार आदि नागरिक उपस्थित रहे।