समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले के रूद्रपुर में ग्राम खानपुर नंबर 1 में इस वर्ष युवाओं की पहल पर पहली बार गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर गणेश महोत्सव का उद्घाटन किया। महोत्सव में पहुंचे ग्रामीणों और युवाओं ने पूर्व विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें फूलमालाओं से लादकर अंगवस्त्र भेंट किया गया। इस दौरान ठुकराल ने युवाओं के उत्साह और धार्मिक आस्था की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि गणेश महोत्सव केवल धार्मिक आयोजन भर नहीं है, बल्कि यह समाज में एकता, भाईचारा और सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करता है। जिस तरह ग्राम खानपुर के युवाओं ने मिलकर पहली बार यह आयोजन किया है, वह सराहनीय है। आने वाले समय में इस परंपरा को और भव्य स्वरूप में आगे बढ़ाने की जरूरत है। महोत्सव में क्षेत्र के युवाओं द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें नृत्य, भजन और सामूहिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम स्थल पर भक्तिमय वातावरण छाया रहा। इस अवसर पर समाजसेवी संजय ठुकराल, गगन ग्रोवर, अंकित बाटला, आकाश बाटला, अभिषेक मुनि, समल सरकार, सूरज मंडल, करन राय, शंकर सरकार, बाबूराम सरकार, संतोष मंडल, मनोज विश्वास, अभिषेक राय, रतन राय, देवदास मंडल, शुभम विश्वास, सूरज बैरागी सहित बड़ी संख्या में युवा व ग्रामवासी मौजूद रहे।