नैनीताल जिले के जंगलों में आग बुझाने के लिए एयरफोर्स का हेलीकाप्टर उतारा, झीलों से लेगा पानी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड के जंगलों में बेकाबू हो चुकी आग को बुझाने के लिए वायुसेना को उतार दिया गया है। आज शनिवार 27 अप्रैल की सुबह वायुसेना के हेलीकॉप्टर MI-17 की मदद से जंगलों में पानी डालकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया। हेलीकॉप्टरों भीमताल झील से पानी भरकर जलते हुए इलाकों पर डाल रहे हैं। फिल्हाल यह अभियान केवल नैनीताल जिले में चलाया जा रहा है। जिसमें वायु सेना का केवल एक हेलीकॉप्टर का ही इस्तेमाल किया जा रहा है। नैनीताल सहित पूरे उत्तराखंड में जंगल बुरी तरह से धधक रहे हैं। इससे वन संपदा को अत्यधिक नुकसान पहुंचा है। वन विभाग अलग-अलग टुकड़ियों में लगातार जंगलों में लगी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। अब प्रशासन ने आपदा प्रबंधन से हेलीकॉप्टर की सहायता ली है। एसडीएम नैनीताल प्रमोद कुमार ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने भीमताल झील से पानी भरकर जलते हुए जंगलों की आग बुझाने का काम शुरू किया है। नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल में नौकायन को दोपहर दो बजे तक पूरी तरह बंद करवा दिया है। सभी नाविकों से झील में नाव नहीं उतारने के आदेश दिए गए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here