समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी महिला की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी। यह घटना जनपद रुद्रप्रयाग के घोलतीर में हुई। मृतका की पहचान पूजा देवी पत्नी श्री राकेश सिंह, निवासी:- घोलतीर, रुद्रप्रयाग के रूप में हुई। आज शनिवार 25 मई को फायर स्टेशन रतूड़ा ने SDRF को सूचित किया कि घोलतीर में एक महिला चारा काटने के लिए पेड़ पर चढ़ी हुई थी जहां हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गयी और शव पेड़ पर ही फंसा है। इस पर एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा और पुलिस को सौंपा।