समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में स्व.जसवंत सिंह फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में क्वींस पब्लिक स्कूल की टीम ने ट्राफी जीत ली। दमुवाढूंगा स्थित निजी स्कूल के मैदान में आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट में सोमवार को बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में क्वींस ने एपीएस स्कूल की टीम को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हराया। बालिकाओं में भी क्वींस की टीम विजयी रही। टीम ने सेंट लारेंस की टीम को 1-0 से पराजित किया। मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज बिष्ट व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता विक्रम अधिकारी ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। समापन के मौके पर आयोजक सूरज गोस्वामी, वरिष्ठ फुटबाल खिलाड़ी देवेंद्र सिंह बिष्ट, विक्रम कार्की, स्नेहा सिंह, पूजा सेन, अनीता भंडारी, पूर्व पार्षद मुन्ना पोखरिया आदि मौजूद रहे।



