समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
त्योहारी सीजन में बाजार में खपाने के लिए काशीपुर से लाई जा रही 60 पेटी नमकीन और कचरी को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पकड़कर नष्ट कराया है। पकड़े गए उत्पादों के पैकेटों पर एक्सपायरी डेट, उत्पादक की जानकारी एवं अन्य आवश्यक जानकारियां अंकित नहीं थीं। छानबीन में पूरा माल काशीपुर स्थित एक फर्म का होने की जानकारी मिली। फर्म स्वामी को बुलाकर टीम ने पूरे माल को नष्ट कराया। एडीएम कोर्ट में वाद चलाने की प्रक्रिया भी शुरू करा दी है। जिला अभिहीत अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश चंद्र टम्टा की टीम ने लामाचौड़ में चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका। इसमें नमकीन और कचरी के पैकेट लदे थे। जब नमकीन की जांच की गई तो पता चला कि यह माल यस फूड इंड्रस्टीज काशीपुर से लाइन नंबर 18 बनभूलपुरा ले जाया जा रहा है। टीम ने पैकेटों की जांच की तो करीब 5000 से अधिक पैकेटों में एक्सपायरी डेट, मैन्युफैक्चरिंग डेट, बैच नंबर आदि नहीं था। इस पर टीम वाहन को रामपुर रोड स्थित विभाग के कार्यालय लेकर पहुंची। फर्म के मालिक को बुलवाया गया। फर्म स्वामी के पहुंचने पर पूरे माल को ट्रंचिंग ग्राउंड ले जाकर नष्ट कराया गया। जिला अभिहीत अधिकारी ने बताया कि काशीपुर की इस फर्म का धारा 23, 52 में चालान किया गया है।