समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड में राशनकार्डाें की ई-केवाईसी के लिए कार्डधारकों को अंतिम अवसर दिया गया है। खाद्य विभाग की ओर से 31 दिसंबर तक इसकी अवधि बढ़ा दी गई है। नैनीताल जिले में अब तक 60 फीसदी सत्यापन हो चुका है। खाद्य आयुक्त रणवीर सिंह चौहान ने शनिवार 20 दिसंबर को प्रदेश भर के जिला पूर्ति अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से मीटिंग ली। बताया गया कि ई-केवाईसी इस महीने के आखिरी तक की जा सकेगी। पूर्ति विभाग के एआरओ विजय जोशी ने बताया कि जिले में लाल, सफेद और पीले 235103 राशनकार्ड में 958916 यूनिटों पर राशन वितरित किया जा रहा है। ई-केवाईसी की तिथि 15 दिसंबर तय थी लेकिन शासन स्तर से नया आदेश प्राप्त नहीं हुआ था जबकि साफ्टेवयर के अपडेट रहने से लोग ई-केवाईसी के लिए राशन की दुकानों में पहुंच रहे हैं।



