नैनीताल के अग्निकांड में वृद्ध महिला की मौत, रात पाया जा सका आग पर काबू, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल के मोहन को चौराहे पर बुधवार 27 अगस्त की रात लगी आग के बाद  रात काबू पा लिया गया है। अग्निकांड में महिला की जलकर मौत हो गई। आग बुझाने के लिए अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर जिले से भी दमकल वाहन मंगाए गए। कुल नौ दमकल वाहनों को आग बुझाने के लिए लगाया गया। एनडीआरएफ के सर्च अभियान में 85 वर्षीय महिला  शव बरामद हुआ है, उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार नैनीताल के ओल्ड लंदन हाउस में बुधवार रात करीब दस बजे लगी आग देर रात दो बजे तक भी पूरी तरह नहीं बुझ पाई थी। लपटों से घिरी जिंदगी को बचाने के लिए तीन विभागों के 40 से अधिक कर्मचारी राहत-बचाव में जुटे रहे। देर रात एक बजे करीब 90 फीसदी आग पर काबू पाया तो कर्मियों को भीतर से शांता विष्ट का शव बरामद हुआ। इससे तीन घंटे तक जारी जिंदगी बचाने की उम्मीद स्वाहा हो गई। घटना को सबसे पहले निकट में मोबाइल की दुकान चलाने वाले ने देखी। उन्होंने घटना से कुछ समय पहले ही ओल्ड लंदन हाउस में रह रहीं प्रो. अजय रावत की बहन शांता बिष्ट (83) और उनके पुत्र निखिल को इवनिंग वॉक से घर लौटते हुए देखा था। इधर इस संबंध में प्रशासन ने भी जानकारी दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here