समाचार शगुन उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर में काशीपुर मार्ग पर रिंग रोड के फ्लाईओवर के पास एक कार अचानक आग का गोला बनकर धूं धूं कर जलने लगी। कार में सवार महिला सहित पांच लोगों ने बमुश्किल किसी तरह बाहर निकल कर जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। इस दौरान यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। नवाबगंज निवासी योगेश सिंह अपनी कार संख्या यूके 04 यू 7838 में भाई नरेन्द्र सिंह, कृष्णा सिंह तथा अनिल कुमार के साथ अपनी बीमार माता प्रवेश देवी का उपचार कराने के लिए रूद्रपुर डाक्टर लाईन स्थित अस्पताल जा रहे थे। जब वह काशीपुर रोड़ पर फ्रलाई ओवर के पास पहुंचे तो अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। इससे पहले कि कार चला रहे योगेश सिंह कार रोक पाते कार के इंजन में आग भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लोगों की मदद से किसी तरह कार के दरवाजे खोलकर सभी परिजन कार से बाहर निकाले। थोड़ी देर में कार के इंजन में धमाका भी हुआ।



