कुमाऊं में यहां लाश फैक्ट्री गेट पर रख प्रदर्शन

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर सिडकुल स्थित फैक्ट्री में बुधवार 27 अगस्त को बवाल हो गया। श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने शव फैक्ट्री गेट पर रख प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हो पाया। सूचना पर पूर्व कद्दावर विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंचे और फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजे को लेकर बात की।  जानकारी के अनुसार मृतक दोपहर में कंपनी से छुट्टी लेकर निकला था, लेकिन कुछ दूरी पर अचेत अवस्था में मिला। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर रेशमबाड़ी निवासी 40 वर्षीय खान चरण बीते 18 वर्षों से सिडकुल की सेक्टर-6 स्थित एक कंपनी में कार्य कर रहा था। बुधवार की सुबह वह रोज की तरह ड्यूटी पर गया था, लेकिन दोपहर करीब एक बजे अचानक छुट्टी लेकर चला गया। मिली कि कंपनी से कुछ दूरी पर वह अचेत अवस्था में पड़ा है। आनन-फानन में साथी कर्मचारियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में कंपनी पहुंचे और शव को गेट के बाहर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप था कि कंपनी के अंदर किसी विवाद के चलते खान चरण की मौत हुई है। सूचना पर रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल मौके पर पहुंचे। ठुकराल और पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद कंपनी के प्लांट हेड से वार्ता की। जानकारी के मुताबिक, कंपनी प्रबंधन ने श्रमिक के कार्य स्थल की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराने, घटना की तहरीर देने, शव का पोस्टमार्टम कराने और परिवार को आर्थिक सहायता देने पर सहमति जताई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here