रुद्रपुर के प्रमुख समाजसेवी किशोरी लाल धीर के पुत्र सतीश की आंखें जिंदा रहेंगी

समाचार शगुन उत्तराखंड 

आज नगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय किशोरी लाल धीर के सुपुत्र सतीश धीर का देहावसान हो गया। परिवार में पत्नी किरण धीर, बड़े भाई हरीश धीर, कृष्ण मुरारी धीर, संदीप धीर ,ज्योति छाबड़ा और उनके पुत्र नितीश धीर ,प्रीति धीर,रुचि चावला की सहमति से भारत विकास परिषद रुद्रपुर की नेत्रदान की सेवा में लगी हुई टीम के माध्यम से मुरादाबाद क गुप्ता आई बैंक की टीम द्वारा नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई। सतीश की दो आंखों से दो नेत्रहीनों को नेत्र ज्योति प्राप्त हो सकेगी। धीर परिवार अपने पिताजी स्व.किशोरी लाल के समय से ही समाज सेवा में हमेशा अग्रणी रहा है ।रुद्रपुर का शमशान घाट हो, दुर्गा मंदिर हो, पांच मंदिर हो या हरि मंदिर हमेशा से ही परिवार के द्वारा सेवा की जाती रही है। अपने प्रियजन के अंतिम समय में भी परिवार द्वारा यह सेवा का कार्य किया गया है जिसके लिए भारत विकास परिषद और समाज इस परिवार को साधुवाद देता है।
सतीश जी के निधन पर भारत विकास परिषद् के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव नरेंद्र अरोरा,संजय ठुकराल,निखिल कालरा ,देवेंद्र कुकरेती,हरीश ठुकराल, सुरेश पुन्शी, बॉबी टुटेजा, गुरमीत सिंह, किशन नारंग, संजय जुनेजा, गौरव जुयाल, अंकित नरूला, केतन बांगा ने अपना दु:ख प्रकट किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here