आर्मी का कैप्टन बनकर रोडवेज कंडक्टर से ठगी, डिपो इंचार्ज झांसे में आने से बाल-बाल बचीं

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में आर्मी का कैप्टन बनकर रोडवेज परिचालक से 22 हजार की ठगी कर ली गई। मामला ऐसा है कि बीते शनिवार को एक व्यक्ति का हल्द्वानी रोडवेज डिपो के इंचार्ज के पास फोन आया और उसने खुद को आर्मी का कैप्टन जोरा सिंह बताते हुए 31 अगस्त की सुबह हल्द्वानी से देहरादून के लिए बस बुकिंग कराने को कहा। इस पर चालक व परिचालक तय कर बस को सुबह छह बजे भेजना तय हुआ। परिचालक सीएन विश्वास के अनुसार सुबह तय स्थान तिकोनिया पहुंचा तो जोरा सिंह बताने वाले व्यक्ति ने 50 जवानों के किराये  की राशि करीब 52 हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर करने को कहा। उसने झांसा देकर कहा कि आर्मी का नियम है कि जितनी धनराशि दी जाती है उतनी ही पहले मंगानी पड़ती है। इस पर परिचालक घिर गया और उसने अपने खाते से 22 हजार उसे भेज दिए। इस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। इसी बीच ठग ने शेष राशि के लिए डिपो इंचार्ज को फोन लगाया वह रुपये ट्रांसफर करने ही वाली थी कि परिचालक विश्वास का फोन आ गया और करीब 30 हजार बच गए। इस मामले में पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here