यहां पर्यटकों की स्कार्पियो कार नदी में फंसी, खतरे में आई जान, देखें वीडियो

समाचार शगुन उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के रामनगर के क्यारी गांव में बुधवार 27 अगस्त की रात रामनगर में खिचड़ी नदी के उफान में  कार फंस गयी। इससे उसमें सवार पर्यटकों की जान खतरे में आ गई। पर्यटकों ने लापरवाही दिखाते हुए अपनी कार खिचड़ी नदी में उतार दी. तेज बहाव और गहराई का अंदाजा न लगा पाने की वजह से कार बीच धारा में फंस गई और देखते ही देखते आधी डूब गई। कार में सवार दो युवक जान बचाने के लिए चीखने-चिल्लाने लगे। मौके पर मौजूद ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और किसी तरह दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. स्थानीय लोगों की तत्परता से उनकी जान बच सकी, वरना हादसा बड़ा हो सकता था. बाद में ट्रैक्टर की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि यह पर्यटक हरियाणा के निवासी है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के दौरान विश्वजीत मावाड़ी का अहम सहयोग रहा। उन्होंने पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकालने में खासी मदद की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here