समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के बीचों बीच शारदा मार्किट में बनाई जा रही 77 दुकानों के मामले में बुधवार को पार्षद रवि जोशी प्राधिकरण कार्यालय के प्रांगण में धरने पर बैठ गये। हालांकि प्राधिकरण ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए अवैध तरीके से बनाई गई इन दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है लेकिन पार्षद रवि ने कहा कि पिछले छह माह से शहर में इतने बड़े प्रोजेक्ट पर कार्य होता रहा और अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।