समाचार शगुन उत्तराखंड
कुमाऊं के चंपावत जिले के लोहाघाट लोनिवि राष्ट्रीय राजमार्ग के खंड कार्यालय में तैनात अपर सहायक अभियंता जय प्रकाश की सेवा पुस्तिका विभागीय अलमारी से खो गयी है। काफी खोजबीन के बाद भी वह नहीं मिल पाई। इससे अपर सहायक अभियंता काफी तनाव में हैं। अब इस मामले में अधिशासी अभियंता की ओर से जारी आदेश में दैवीय आस्था का सहारा लेते हुए कार्यालय के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से दो मुट्ठी चावल मंगाए गए हैं ताकि चावल मंदिर में डालकर देवता न्याय कर सकें। कल 17 मई को दो मुट्ठी चावल जमा करने को कहा गया है ताकि समस्या का समाधान हो सके।