समाचार शगुन उत्तराखंड
सरेआम रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल हो गया। परिवहन विभाग के एक कर्मचारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में हरिद्वार में तैनात कर्मचारी एक कार में बैठे व्यक्ति से पैसे लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में कार में बैठा व्यक्ति परिवहन विभाग के कर्मचारी से कहता है कि उसके पास ज्यादा पैसे नहीं हैं। इसके बाद, वह चार हजार रुपए निकालकर घूसखोर के हाथ में थमा देता है, जबकि कर्मचारी कहता है, “ये तीन हैं, चार बोले हैं” और फिर कागजात पूरा करने की सलाह देते हुए ड्राइवर को जाने देता है। घटना हरिद्वार के चंडीघाट चौक की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि वीडियो के वायरल होने के बाद, विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कर्मचारी को कार्यालय से अटैच कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, वीडियो की तारीख और सत्यता पर अभी कोई स्पष्टता नहीं है, जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।