उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने महिला समेत दो‌‌ के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

समाचार शगुन उत्तराखंड 

उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बरेली के बारादरी थाने में महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि ये दोनों मंत्री व उनके पति के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री ने बरेली रेंज के आईजी को ई मेल के जरिये शिकायत भेजकर कल्पना मिश्रा उर्फ कल्पना चतुर्वेदी और उसके मौसा डॉ.आरसी पांडेय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने शिकायत में कहा‌ है कि कल्पना मिश्रा ने अपने आधार कार्ड, पासपोर्ट जैसे व्यक्तिगत दस्तावेजों में केयर ऑफ के तौर पर उनके पति गिरधारी लाल साहू का नाम और मंत्री के बरेली स्थित आवास का पता लिखाया है‌। आरोप है कि वह उनके पति के नाम का दुरुपयोग कर धन उगाही करने के साथ ही जनमानस में दबदबा बनाती है। मंत्री के मुताबिक महिला ने उनके बरेली स्थित आवास से सात लाख रुपये और उनकी स्वर्ण जणित रुद्राक्ष की माला भी चुरा ली है। आर्या ने आरोप लगाया है कि कल्पना जिस लग्जरी कार से चलती है, उस पर उत्तराखंड सरकार का बोर्ड, हूटर, नीली एवं लाल बत्ती लगा रखी है। महिला और उसका कथित मौसा डॉ.आरसी पांडे कई तरह के गलत धंधों में लिप्त हैं। मंत्री ने आशंका जताई कि दोनों के तार किसी बड़े आपराधिक गिरोह से भी जुड़े हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार बारादरी थाना पुलिस ने कल्पना मिश्रा से पूछताछ की। कल्पना ने बताया कि चोरी और धोखाधड़ी की बात गलत है। वह पप्पू गिरधारी की कंस्ट्रक्शन फर्म में मैनेजर के तौर पर काम करती है। उनके घर में परिवार के सदस्य की तरह ही रेखा आर्या व पप्पू गिरधारी के साथ रहती है। इसलिए आधार कार्ड व अन्य प्रमाणपत्रों पर पता भी वहीं का लिखवा लिया है। इधर पुलिस के अनुसार फिलहाल मुकदमा कर लिया गया है, जांच के बाद ही कार्यवाही की जाएगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here