समाचार शगुन उत्तराखंड
यूकेएसएसएससी परीक्षा का पेपर लीक मामले में परीक्षा रद्द कर दी गई है। प्रकरण की एसआईटी के बाद सीबीआई जांच कराई जाएगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने बीते 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तर की परीक्षा को रद्द कर दिया है। परीक्षा के दौरान नकल और गड़बड़ी के मामले सामने आने के बाद आयोग ने यह बड़ा फैसला लिया है। इसकी मांग उठाते हुए पिछले दिनों प्रदेश में जगह-जगह युवाओं ने प्रदर्शन किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं को न्याय का भरोसा दिलाया था। उन्होंने कहा था कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल इस मामले की जांच एसआईटी कर रही है। सीबीआई जांच के लिए पहले ही संस्तुति भेजी गई है, ताकि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और गहन जांच हो सके। आयोग का कहना है कि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, नई परीक्षा तिथि घोषित नहीं की जाएगी।