समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में राजकीय इंटर कालेज कठघरिया में वनों की अग्नि से सुरक्षा पर एक संगोष्ठी आयोजित हुई। जिसमें छात्रों को वनाग्नि के नुकसान एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही स्कूल परिसर में आंवला एवं मौलश्री के पौधे भी रोपित किए गए । १००८ हेड़ा खान महाराज राजकीय इंटर कालेज कठघरिया में शुक्रवार को आयोजित वनाग्नि सुरक्षा संगोष्ठी में सेवानिवृत्त रेंजर मदन सिंह बिष्ट ने छात्रों का आह्वान किया कि वे वनों की अग्नि से बचाव हेतु आवश्यक सहयोग करें। साथ ही उन्होंने वनाग्नि नियंत्रण, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, वन्यजीव संरक्षण,जल संरक्षण, मृदा संरक्षण के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी,मदन बिष्ट ने छात्रों से कहा कि आप देश के भावी पीढ़ी हो, इसलिए अपने और अपने परिजनों के भविष्य के लिए प्राकृतिक संसाधनों का सदुपयोग करते हुए हमेशा संरक्षण को ध्यान में रख कर कार्य करें, संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कालेज के प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय ने छात्रों को कहा कि आज जो बात मदन बिष्ट ने आप लोगों को बताई हैं उस पर अमल किया जाना चाहिए। कार्यक्रम को शिक्षक सुभाष चन्द्र मंडल ने भी सम्बोधित किया, संगोष्ठी में एन एस एस के स्वयं सेवियों के साथ साथ लगभग एक सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, कालेज के प्रधानाचार्य के साथ शिक्षकगण क्रमशः अनिल कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार भट्ट ने एस एस प्रभारी, सुभाष चन्द्र मंडल, देवकी काण्डपाल एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।