समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कालाढूंगी के समीप आज रविवार को हाथी जंगल से निकलकर आ गया। इससे सड़क पर लोगों के बीच दहशत बढ़ गई। हाथी ने मवेशियों के साथ ही सड़क पर मौजूद वाहन चालकों को भी भागने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद वन विभाग की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ा। रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कालाढूंगी रेंज स्थित नया गांव के पास रविवार को एक हाथी जंगल से निकलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ गया। हाथी को रोड पर चलता देख दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। पहले तो हाथी रोड पर काफी दूर तक चलता रहा। इसके बाद सड़क पर खड़े मवेशियों को दौड़ाने लगा। सड़क से मवेशी गायब हुए तो हाथी ने वाहन स्वामियों के पीछे भागना शुरू कर दिया। घबराकर कई वाहन चालक वापस लौट गए।