समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान शांतिपूर्वक निपट गया। भीमताल विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों समेत सभी पोलिंग पार्टियां लौक आईं हैं। ईवीएम को एमबीपीजी कालेज में बनाए गये स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर में रख दिया गया है। सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री के साथ ही पुलिस व पीएसी तैनात की गई है। स्ट्रांग रूम पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार नैनीताल जिले में रामनगर विधानसभा में सबसे अधिक 63.76 फीसदी मत पड़े जबकि नैनीताल विधानसभा में सबसे कम 51.64 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसी तरह भीमताल विधानसभा में 56.38 फीसदी, हल्द्वानी विधानसभा में 59.18 प्रतिशत, कालाढूंगी में 60.36 फीसदी तथा लालकुआं विधानसभा में सबसे अधिक 61.43 मतदान हुआ। पूरे जिले में औसतन 59.10 फीसदी मतदान हुआ।