नैनीताल जिले के आठ लाख मतदाता इतने पोलिंग बूथों पर‌ करेंगे मतदान, वोटर आइडी नहीं है तो इन दस्तावेजों का करें इस्तेमाल, डीएम ने प्रेस कांफ्रेंस में दी अहम जानकारियां

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के 18 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां मोबाइल नेटवर्किंग की सुविधा नहीं। ऐसे बूथों पर वायरलैस सेट की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा दूरस्थ क्षेत्रों वाले 40 मतदान केंद्रों के लिए अतिरिक्त ईवीएम मुहैया कराई गई है। जिले में कुल मतदाता 800119 हैं इनमें 415657 पुरूष व 384446 महिला तथा 16 अन्य मतदाता शामिल हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम वंदना सिंह ने दी। आज गुरुवार 18 अप्रैल को एमबीपीजी कालेज में बने मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम वंदना ने कहा कि जिले के 1010 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा। इन बूथों पर 4490 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है, इनमें 225 महिला मतदान कार्मिक शामिल हैं। जिले की छह विधानसभाओं में छह सखी बूथ बनाये गये हैं। इतने ही आदर्श बूथ बनाये गये हैं। पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के लिए 429 वाहन लगाये गये हैं, इनमें 265 बस, 165 छोटे वाहन शामिल हैं, रिजर्व में 57 वाहन रखे गये हैं। 505 बूथों पर वेबकास्टिंग को कैमरे लगा दिये गये हैं। जिले में 201 वर्नेबल व 103 क्रिटिकल बूथ हैं। शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए भारी फोर्स तैनात किया गया है। इनमें 18 इंस्पेक्टर, 105 दरोगा, 60 वन दरोगा, 286 हेड कांस्टेबल, 704 कांस्टेबल, 1560 होमगार्डों के अलावा दो कंपनी पीएसी व सात कंपनी सीएपीएफ शामिल हैं।

बॉक्स
जिले में 7014 शस्त्र जमा कराए
हल्द्वानी। डीएम वंदना सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में 7014 शस्त्र जमा कराये गये हैं, जो कुल शस्त्रों का 90 प्रतिशत हैं, 10 प्रतिशत शस्त्र जरूरत के हिसाब से लाइसेंस धारी के पास है। इसकी अनुमति दी गई है।

बॉक्स
इन दस्तावेजों से भी दे सकेंगे वोट
हल्द्वानी। डीएम वंदना ने बताया कि वोटर आइडी कार्ड न होने की स्थिति में मतदाता मतदान करने के लिए विकल्प के तौर पर 12 दस्तावेज विकल्प के तौर पर उपयोग कर सकते हैं। इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, बैंक व डाकघर की फोटोयुक्त पासबुक, श्रम विभाग का कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्र व राज्य सरकार, निजी संस्थानों से जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र आदि शामिल हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here