समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट के लालकुआं में आचार संहिता का उल्लंघन कर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है। यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू ने लालकुआं विधानसभा के सहायक निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर भाजपा कार्यकर्ताओं पर लालकुआं के वार्ड एक में उत्तराखण्ड शासन के कलेंडर बांटने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा नए साल के अवसर पर छपाये गये कलेंडर में पीएम मोदी व सीएम धामी की फोटो लगी है। चुनावी आचार संहिता के दौरान इन्हें बांटना नियमों का उल्लंघन है। इससे चुनाव प्रभावित हो सकता है। साहू ने चुनाव प्रभावित होने वाले सभी कार्यों में सख्ती से रोक लगाने की मांग की है। इस पत्र की प्रतिलिपि निर्वाचन आयोग भारत को भी भेजी गई है। साहू ने बताया कि इस संबंध में सहायक निर्वाचन अधिकारी ने फोन पर वार्ता हुई उन्होंने कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।