नैनीताल लोकसभा के सामान्य व पुलिस प्रेक्षक ने चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, आमजन की शिकायत व‌ समस्याओं के लिए सार्वजनिक किया मोबाइल नंबर

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी‌। सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नैनीताल लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक IAS गगनदीप सिंह बरार और पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा ने बुधवार को दोपहर एमबीपीजी कॉलेज में निर्वाचन संबंधी चल रही तैयारी का स्थलीय निरीक्षण किया। सामान्य प्रेक्षक गगनदीप बरार ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी और आम जनता सर्किट हाउस में सुबह 09 से 11 बजे तक मिल सकते है। इसके साथ ही 9411101609 नंबर पर आम जन और राजनीतिक दल के प्रत्याशी शिकायत, समस्या के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। नैनीताल लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक आईएएस अधिकारी गगनदीप सिंह बरार और पुलिस प्रेक्षक शिव कुमार वर्मा ने एमबीपीजी कॉलेज पहुंचकर सर्वप्रथम निर्वाचन संबंधित तैयारी का निरीक्षण करते हुए मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति कक्ष में पहुंचे। जहां कार्मिकों से बात की, उसके पश्चात पर्यवेक्षक इलेक्शन कंट्रोल रूम पहुंचे। इसके पश्चात उन्होंने स्ट्रांग रूम और समस्त एआरओ कक्ष का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी वंदना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीआर चौहान, शिवचरण द्विवेदी, विजयनाथ शुक्ल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी हल्द्वानी एपी बाजपेई, परितोष वर्मा, रेखा कोहली, तहसीलदार सचिन कुमार समेत तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here