समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता प्रभावी है। ऐसे में सरकारी कार्यालयों के साथ ही वाहनों आदि में भी प्रचार सामग्री, पोस्टर आदि हटाए जा रहे है। ऐसे में मंगलवार को उल्लंघन का एक मामला सामने आया। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी ने नैनीताल बस स्टेशन में रोडवेज की बस में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटो लगे पोस्टर की फोटो खींचकर सी विजुअल एप में डाउनलोड कर दी। सी विजुअल एप में शिकायत दर्ज करने पर निर्वाचन कार्मिकों ने उत्तराखंड रोडवेज की सरकारी बस में सरकार की उपलब्धियां गिनाता पोस्टर हटाया। इस दौरान बस काफी देर तक खड़ी रही। सूत्रों के अनुसार इस शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए जनपद नैनीताल के निर्वाचन विभाग के उड़नदस्ते को खासी मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने भवाली डिपो की बस को ज्योलिकोट के पास रोक कर उसमें लगा पोस्टर हटाया। हल्द्वानी निवासी उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी ने नैनीताल बस स्टेशन में रोडवेज की बस की फोटो खींचकर सी विजुअल एप में डाउनलोड कर दी थी।