समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी विकासखंड में दैवीय आपदा मद के कार्याें के लिए उपभोग प्रमाण पत्र न देने वाले छह प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। हल्द्वानी विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बकुलिया, खेड़ा, फतेहपुर, नवाड़खेड़ा कालोनी, बागजाला और चौसला में मानसून काल के दौरान हुई क्षति के मद्देनजर 12.85 लाख की धनराशि अवमुक्त की गई थी, शेष 30 प्रतिशत राशि उपभोग प्रमाण पत्र और तृतीय पत्र मूल्यांकन के बाद हस्तांतरित की जानी थी लेकिन इसके लिए प्रधानाध्यापकों की ओर से मूल्यांकन और उपभोग प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इसके साथ कार्य से पहले और बाद के फोटोग्राफ भी मुहैया कराने थे। खंड व उप शिक्षाधिकारी तारा सिंह की ओर से शनिवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्ट किया है कि प्रमाण प्रस्तुत न करने पर अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
![{"capture_mode":"AutoModule","faces":[]}](https://samacharshagun.com/wp-content/uploads/2026/01/IMG_20260117_214145-696x593.jpg)


