समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

न्याय पंचायत स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन*
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली सपनों की उड़ान कार्यक्रम/प्रतियोगिता का प्रारंभ आज न्याय पंचायत लाखनमंडी के अंतर्गत संकुल- कुंवरपुर में आयोजित की गई जिसमें प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट कॉलेज तक के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया|
प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के परिणाम निम्नवत रहे-
*कुर्सी दौड़* प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर-
● राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर प्रथम
●राजकीय प्राथमिक विद्यालय दानीवंगर द्वितीय एवं
●राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयागांव लछ्मपुर तृतीय स्थान पर रहे|
इसी प्रकार *जूनियर स्तर पर*
● राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर प्रथम
● राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किशनपुर द्वितीय एवं
● राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव लछ्मपुर तृतीय स्थान पर रहे|
*लोग वाद्य यंत्र सहित लोग गायन प्रतियोगिता में*
● राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाडखेड़ा कालौनी प्रथम
● राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तान नगरी द्वितीय एवं
जूनियर स्तर पर-
● राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव लछ्मपुर प्रथम एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किशनपुर द्वितीय स्थान पर रहे|
*आरटीई /निपुण विद्यार्थी/ उल्लास/ स्वच्छता कार्यक्रम /स्वास्थ्य कार्यक्रम पर आधारित नाटक नुक्कड़ नाटक में*
● राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तान नगरी प्रथम
●राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाडखेड़ा कॉलोनी द्वितीय स्थान पर रहे
जबकि जूनियर स्तर पर –
●राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किशनपुर प्रथम स्थान पर रहे
*लोक नृत्य प्रतियोगिता में*
● राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तान नगरी प्रथम
●राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाडखेड़ा कॉलोनी द्वितीय एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय दानीबंगर तृतीय स्थान पर रहे|
जूनियर स्तर पर-
● राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव लछ्मपुर प्रथम एवं राजकी बालिका इंटर कॉलेज किशनपुर के छात्र छात्राएं द्वितीय स्थान पर रहे |
*बच्चों द्वारा निर्मित नवाचारी मॉडल का स्टाल में
● प्राथमिक स्तर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाडखेड़ा कालौनी द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। जबकि जूनियर स्तर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किशनपुर के छात्रों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में रामपाल सिंह प्रधानाचार्य राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवारखेड़ा, कविता भट्ट सहायक अध्यापक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव लछ्मपुर, वीना काण्डपाल राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज दौलतपुर, सपना महतोलिया सहायक अध्यापिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रैलाखत्ता, लीला चकरायत प्रधान अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाड खेड़ा ,गीता जन्तवाल सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय कलेगा खत्ता, शिवेंद्र टम्टा सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय तपस्या नाला, ओम प्रकाश सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ा ,सविता देवी सहायक अध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय हँसपुर खत्ता रहे| कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों एवं प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी छात्र/ छात्राओं को ट्राफी एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया| आज के इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं की माताएं भी उपस्थित रही जिन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम का संचालन डिकर सिंह पडियार एवं हिमांशु रौतेला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया| आज के इस कार्यक्रम में डिकर सिंह पडियार, हिमांशु रौतेला, रामपाल सिंह, कविता भट्ट, वीना कांडपाल,गीता जन्तवाल, लीला चकरायत, सपना महतोलिया, ओम प्रकाश, शिवेंद्र टम्टा, सविता देवी ,कमला रावत, रेखा चंन्द्रा,उषा मिश्रा, कविता भट्ट,हेमा तिवारी,ममता आर्या, सावितेश गुरुरानी, हेमलता तिवारी, मीना बोरा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।



