हाईस्कूल गणित प्रश्नपत्र समेत अन्य मुद्दों पर बोर्ड सचिव से मिले राजकीय शिक्षक

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

बोर्ड कार्यालय से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर आज सोमवार को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के शिष्टमंडल ने बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी से भेंट की। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने बोर्ड सचिव को प्रांतीय कार्यकारिणी की ओर से महामंत्री रमेश पैन्यूली हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जानकारी दी की हाई स्कूल के गणित के प्रश्न पत्र में प्रश्न वर्तमान पाठ्यक्रम से बाहर के हैं अतः छात्रों के हित में निर्णय लिया जाए । शिष्टमंडल ने बोर्ड सचिव से मांग की कि राजकीय इंटर कॉलेज बेंजरों पौड़ी गढ़वाल के केंद्र व्यवस्थापक दीनदयाल बिष्ट को आरोप मुक्त करते हुए यथावत प्रभारी प्रधानाचार्य का दायित्व बहाल किया जाए क्योंकि खंड शिक्षा अधिकारी विवेक पंवार द्वारा व्यक्तिगत पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर बोर्ड परीक्षाओं के दौरान प्रभार हटाया गया था। शिष्टमंडल ने बोर्ड सचिव के संज्ञान में लाया कि 17 मार्च से गृह परीक्षाएं परीक्षाएं आरंभ हो रही हैं साथ ही साथ 21 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन भी हो रहा है अतः परीक्षा संपन्न कराने में आ रही समस्याओं के मध्य जगह गृह परीक्षाफल 10 अप्रैल को घोषित करने की अनुमति की जाए। बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने जानकारी दी की हाई स्कूल के गणित प्रश्न पत्र में पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न के बाबत विषय विशेषज्ञ से जांच करवाई जाएगी और परीक्षण के पश्चात ही छात्र हित में निर्णय लिया जाएगा। किसी भी छात्र का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा । बेंजरों पौड़ी गढ़वाल के केंद्र व्यवस्थापक दीनदयाल बिष्ट के प्रकरण पर सचिव ने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी गढ़वाल को इस पूरी प्रकरण की जांच के का आदेश जारी कर दिया गया है मुख्य शिक्षा अधिकारी की जांच एवं आख्या के बाद ही किसी प्रकार की कार्यवाही की जाएगी। बेवजह किसी को भी परेशान नहीं किया जाएगा। सचिव ने बोर्ड परीक्षाओं के बाबत जानकारी दी की यह मामला निदेशक महोदय एवं बोर्ड के संज्ञान में है इस बाबत सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों से 3 मार्च को वार्ता की जा चुकी है परंतु अगर किसी भी मुख्य शिक्षा अधिकारी को किसी प्रकार की परेशानी हो रही हो या मूल्यांकन केंद्र पर परीक्षा संपन्न कराने या मूल्यांकन संपन्न कराने को लेकर कोई समस्या हो रही हो तो वह अपने उच्चाधिकारियों से संपर्क करें। बोर्ड मूल्यांकन के बाबत सचिव ने कहा कि इस बाबत स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शिक्षकों को होने वाली हर समस्या का निराकरण किया जाएगा।शिष्टमंडल में प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल के अलावा ब्लाक मंत्री अनिल कड़ाकोटी, प्रभात सक्सेना, कृष्ण पाल आदि मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here