समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड के छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के हानिकारक प्रभाव बताते हुए जागरुक किया जाएगा। साथ ही ई-सिगरेट के निषेध होने संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। इस संबंध में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा के निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने प्रदेश के समस्त मुख्य शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी किया है। पत्र में भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय विधालयों शिक्षा और साक्षरता विभाग के पत्र के संदर्भ में छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के हानिकारक प्रभावों को लेकर जागरूक करने व इसके निषेध होने के बारे में भी बताने के लिए निर्देशित किया गया है। गौरतलब है कि महानगरों में देखा गया है कि स्कूली छात्र ई-सिगरेट के लती होकर परेशानी में हैं। बड़े शहरों में ई-सिगरेट आसानी उपलब्ध हो जा रही हैं।