विज्ञान विषय को लोकप्रिय और रुचिकर बनाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नई शिक्षा नीति के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं के बीच विज्ञान विषय को लोकप्रिय और रुचिकर बनाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल के द्वारा आज 21 फरवरी को राजकीय जूनियर हाई स्कूल कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी में प्रारंभ किया गया। वर्कशॉप का प्रारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल के प्राचार्य श्री सुरेश चंद्र आर्य द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया ।अपने संबोधन में उन्होंने प्रतिभागी बच्चों का आवाहन किया कि अपने आसपास घटित होने वाली प्रत्येक गतिविधि का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विश्लेषण करें और अपने मन में उठने वाले प्रत्येक प्रश्न का हल अपने शिक्षकों, अभिभावकों के माध्यम से अवश्य करें ।कार्यशाला के संयोजक डॉ.पूरन सिंह बुंगला द्वारा बताया गया कि तीन दिवसीय वर्कशॉप जनपद नैनीताल के 4 विकासखंडों में आयोजित की जानी है यह विकासखंड है रामगढ़ ,कोटा बाग, ओखल कांडा और हल्द्वानी। डॉ विजेता मनराल एवं गीता नेगी द्वारा वर्कशॉप में मास्टर ट्रेनर की भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है। कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर डायट भीमताल के प्रवक्ता डॉ सुमित पांडे, डॉ हम तिवारी ने भी छात्र-छात्राओं को खेल-खेल में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने के सरल और मनोरंजन तथ्यों से बच्चों को अवगत करवाया। इस वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंतर्मन में विज्ञान के प्रति रुचि एवं विज्ञान शिक्षण को बढ़ावा देना है। बच्चे खेल-खेल में विज्ञान को सीखें और अपने आसपास की गतिविधियों का अवलोकन वैज्ञानिक दृष्टिकोण और वैज्ञानिक सोच के साथ करें। छात्र-छात्राओं को आज भारत रत्न सीवी रमन के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। जिससे बच्चे बहुत उत्साहित और प्रेषित हुए। इसके साथ ही बच्चों को इलेक्ट्रोमैग्नेट, विद्युत के चुंबकीय प्रभाव, इंद्रधनुष, रमन इफेक्ट एवं पौधे की पत्तियों में पाए जाने वाले स्टोमेटा की संरचना को माइक्रोस्कोप की सहायता से अवलोकित कराया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ.पूरन सिंह बुंगला, डॉ.सुमित पांडे, डॉ.हेम तिवारी, डॉ.विजेता मनराल, आशा नेगी ,गीता आर्य ,राजीव लॉरेंस, प्रीति, नितेश, काजल ,युवराज, अजय आर्य , आयुष बिष्ट आदि ने प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here