समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन समिति तथा विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखनमंडी विकासखंड हल्द्वानी जिला नैनीताल के अंतर्गत आने वाले 43 विद्यालयों (प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज) की विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज बुधवार को राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाडखेड़ा में संपन्न हुआ। न्याय पंचायत लाखनमंडी के अंतर्गत आने वाले 43 विद्यालयों में कुल 258 विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम तीन चक्र में चला।
प्रथम चक्र 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक संकुल- कुंवरपुर में। द्वितीय चक्र 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखनमंडी एवं तृतीय व अंतिम चक्र 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाडखेड़ा में संपन्न हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को समग्र शिक्षा अभियान का परिचय, उद्देश्य, शिक्षा का अधिकार 2009 के मुख्य प्रावधान, बाल अधिकार व बाल संरक्षण, एसएमसी का गठन, उद्देश्य एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता, स्थानीय प्राधिकारी के उत्तरदायित्व, बाल गणना, नामांकन व अन्य विभागों से समन्वय,विद्यालय में बच्चों के नामांकन एवं ठहराव में एसएमसी/ एसएमडीसी की भूमिका, पीएम पोषण योजना के संचालन में एसएमसी/ एसएमडीसी की भूमिका, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु वातावरण निर्माण, स्वच्छता एवं बाल स्वास्थ्य, विद्यालय की वित्तीय प्रबंधन तथा सामग्री क्रय एवं उसका उपभोग, बालिका शिक्षा कार्यक्रम का महत्व एवं बालिका शिक्षा के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियां, आपदा प्रबंधन, विद्यालय सुरक्षा, साइबर क्राइम, समावेशी शिक्षा, विद्यालय विकास योजना अन्य विभागों से समन्वय की आवश्यकता आदि विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा एवं परिचर्चा के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा प्रशिक्षण को विद्यालय एवं छात्र हित में महत्वपूर्ण बताते हुए प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को अपने अपने विद्यालयों में क्रियान्वयन करने पर जोर दिया गया तथा आश्वस्त किया गया कि वे सभी प्रशिक्षण में बताई बातों /सीखी गई बातों का छात्र हित में एवं विद्यालय हित में बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करेंगे ताकि विभाग की मंशा के अनुरूप हमारे बच्चों का शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षिक विकास हो सकेगा। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉक्टर मनीषी श्रीवास्तव प्रवक्ता राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज दौलतपुर एवं डिकर सिंह पडियार प्रभारी न्याय पंचायत लाखनमंडी ने तीनों चक्रों में तीनों दिवसों तक प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल(नैनीताल) के निर्देशानुसार निर्धारित मॉड्यूल के अनुरूप दिया गया। प्रशिक्षण में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किशनपुर की प्रधानाचार्य उषा सिंह, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयागांव लछमपुर के प्रधानाचार्य शमसुद्दीन सिद्दीकी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोरगलिया की प्रधानाचार्य तनुजा जोशी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाडखेड़ा के प्रधानाचार्य रामपाल सिंह के अलावा आशा नेगी, ज्योति आर्य, सुमन बिष्ट, अनुराधा सक्सेना, मुकेश फुलारा,निर्मला रूवाली, उमा कार्की, अमित जोशी, गिरीश पांडे, चंदन सिंह पडियार, मुकेश जोशी, रामेश्वरी सजवाण, संध्या गर्ग, पूरनलाल कनौजिया, तारा पन्त, सपना महतोलिया, बिमला पांडे, गीता अधिकारी, भगवती जोशी, लीला चकरायत, निशा वर्मा, संतोष रौतेला सहित विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों , जूनियर हाईस्कूलों, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्य तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।