शिक्षक प्रशिक्षण के अनुभव छात्र व विधालय हित में करें साझा

सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत एसएमसी एवं एसएमडीसी के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण

  • हल्द्वानी। न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखनमंडी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक से लेकर इंटर कॉलेज तक के विद्यालय प्रबंधन समिति तथा विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज कुंवरपुर में प्रारंभ हुआ| प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पंकज कुमार बेलवाल प्रधानाचार्य पूरन सिंह मोहन सिंह इंटर कॉलेज द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया| प्रशिक्षण में प्रथम सत्र में पंजीकरण परिचय एवं वातावरण निर्माण, समग्र शिक्षा परिचय उद्देश्य, एसएमडीसी के साथ चर्चा, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के मुख्य प्रावधान, बाल अधिकारों, बाल संरक्षण ,सामाजिक सम्परीक्षा के महत्व, एसएमडीसी का गठन, उद्देश्य एवं प्रशिक्षण की आवश्यकता, स्थानीय प्राधिकारी के उत्तरदायित्व पर चर्चा ,परिवेश की जानकारी ,बाल गणना, नामांकन ,पीएम पोषण योजना के संचालन में एसएमसी एवं एसएमडीसी की भूमिका , बाल स्वास्थ्य, एसएमडीसी के सदस्यों का गठन उनके कार्य एवं अधिकार, विद्यालय के वित्तीय प्रबंधन तथा सामग्री क्रय, बालिका शिक्षा कार्यक्रम का महत्व और बालिका शिक्षा के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियां, विद्यालय के भौतिक संसाधनों की उपलब्धता तथा निर्माण कार्य में रसएमसी/ एसएमडीसी की भूमिका, समग्र शिक्षा द्वारा संचालित गतिविधियों, आपदा प्रबंधन, विद्यालय सुरक्षा, साइबर क्राइम, समावेशी शिक्षा, विद्यालय विकास योजना, अन्य विभागों से समन्वय की आवश्यकता आदि अनेक विषयों पर चर्चा परिचर्चा के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया| प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ. मनीषी श्रीवास्तव ,डिकर सिंह पडियार, अमित जोशी थे| प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी देवेंद्र कुमार जोशी प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज दौलतपुर रहे। उन्होंने इस प्रशिक्षण को विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं शिक्षकों के लिए छात्र एवं विद्यालय में महत्वपूर्ण एवं आवश्यक बताते हुए प्रशिक्षण का पूरा-पूरा उपयोग अपने विद्यालयों में करने के निर्देश दिए | प्रशिक्षण में रामेश्वरी सजवान ,सुशीला मेहरा, प्रमिला सोराडी ,उमेश जोशी, जानकी तिवारी, सुदीन सिद्दीकी, प्रेमचंद सिंह बिष्ट ,लक्ष्मी मेहरा, केशव दत्त पलडिया, संध्या गर्ग ,तारा बेलवाल, मनोज कुमार, अनीता मौर्या ,मोहन चंद्र ,कमला देवी ,वेद प्रकाश, हरिशंकर ,रमेश पाल सहित 85 से अधिक विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों ने प्रतिभाग किया| समापन के अवसर पर संकुल के नोडल प्रभारी डिकर सिंह पडियार ने प्रशिक्षणार्थियों का आह्वान किया गया कि प्रशिक्षण में बतायी बातें और लिए गए प्रशिक्षण का उपयोग छात्र हित में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अपने-अपने विद्यालयों में अनिवार्य रूप से करेंगे ताकि समग्र शिक्षा अभियान की उद्देश्यों को अर्जित करने में सफलता प्राप्त हो सकेगी| प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रतिभागियों द्वारा आस्वस्त किया कि उनके द्वारा जो तीन दिनों तक प्रशिक्षण लिया गया उसका उपयोग छात्र एवं विद्यालय हित में अनिवार्य रूप से अपने-अपने क्षेत्र में जाकर करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here