सीइओ ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण, दिसंबर में बोर्ड परीक्षार्थियों का पाठ्यक्रम हर हाल में पूरा करने के दिए निर्देश

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 


नैनीताल जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी गोबिंद राम जायसवाल ने
आज शुक्रवार को रामनगर ब्लाक के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालयों में सभी शिक्षकों से बोर्ड परीक्षार्थियों का पाठ्यक्रम इसी माह अवश्य पूरा कर लेने हेतु कहा। सबसे पहले मुख्य शिक्षा अधिकारी जायसवाल द्वारा राजकीय इंटर कालेज ढेला का निरीक्षण किया गया।वहां उन्होंने प्रार्थना सभा की गतिविधियों का निरीक्षण करने के साथ साथ बच्चों से संवाद भी किया।‌ उन्होंने बच्चों से उनकी रुचियों और भविष्य की तैयारियों,रोजगार की अभिरुचियों के बाबत भी बातचीत की।उन्होंने कक्षाओं में शिक्षण का निरीक्षण करने के साथ साथ स्वयं भी शिक्षण कार्य किया।उन्होंने बच्चों से कहा आज तकनीकी का युग है इसलिए हमें अपने को उसके अनुकूल ढालना होगा। ढेला कालेज में बच्चों द्वारा दिए गए बच्चों एवं शिक्षण कार्य के प्रति संतुष्टि व्यक्त करते हुए विद्यालय में रंग रोगन करने एवं परिसर में वृक्षारोपण करने का निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं को आश्वस्त किया कि उनके कार्यालय द्वारा हर प्रकरण को समय से निस्तारित कर दिया जा रहा है साथ ही कार्यालयों कार्यों को और डिजिटल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय सांवल्दे,कन्या जूनियर सांवल्दे,पटरानी प्रथमिक एवं हाईस्कूल,ढेला प्रथमिक, प्राथमिक सेमलखलिया,इंटर कालेज सेमलखलिया का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य मनोज जोशी, नवेंदु मठपाल,सी पी खाती,संत सिंह,हरीश कुमार,महेंद्र आर्या,शैलेन्द्र भट्ट, दिनेश निखुरपा,बालकृष्ण चंद,उषा पवार, जया बाफिला,नरेश कुमार,संजीव कुमार,सुभाष गोला,हेमलता जोशी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here