समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मंत्री डिकर सिंह पडियार ने 20 अक्टूबर तक स्कूलों के संचालन का समय यथावत बनाए रखने की मांग की है।
उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर कहा है कि वर्तमान में उमस भरी गर्मी में इजाफा हुआ है। बच्चों को बुखार व डायरिया की शिकायत हो रही है। तमाम स्कूलों में पंखे व बिजली का पर्याप्त प्रबंध नहीं हैं। विशेषकर मैदानी क्षेत्र के स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अभी सुबह के स्कूल है तो बच्चों को राहत है। गौरतलब है कि एक अक्टूबर से स्कूल संचालन का समय सुबह नौ बजे से तीन बजे तक किये जाने का प्रावधान है। उन्होंने 20 अक्टूबर तक जिले के स्कूलों का संचालन सुबह की पाली में ही कराने का आग्रह किया है।