मुख्य शिक्षाधिकारी ने इस योजना में लापरवाही पर सीआरसी प्रभारी नैनीताल व भवाली को जारी किया कड़ा पत्र, कहा-जिले की छवि हो रही है धूमिल

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी। पीएम पोषण योजना के तहत दैनिक अनुश्रवण प्रणाली का अनुपालन न किये जाने पर प्रभारी सीआरसी नगर नैनीताल व भवाली को कार्यवाही की चेतावनी दी है। इस संबंध में नैनीताल के मुख्य शिक्षाधिकारी जगमोहन सोनी ने कड़ा पत्र जारी किया है। मुख्य शिक्षाधिकारी की ओर से जारी किये गये पत्र में कहा गया है कि बीती 22 मई को शिक्षा भवन भीमताल के सभागार में एएमएस/एमआईएस (दैनिक अनुश्रवण प्रणाली) की कार्यशाला में सख्त निर्देश दिये गये थे कि सीआरसी के समस्त विद्यालयों का मोबाइल ऐप (पीएम पोषण योजना) के माध्यम से मासिक व दैनिक सूचना पोर्टल पर अनिवार्य रूप से प्रेषित की जानी है लेकिन आपके सीआरसी के अधिकांश विद्यालयों ने सूचना प्रेषित नहीं की जो अत्यंत खेद का विषय है। इस वजह से राज्य स्तर पर नैनीताल जिले की छवि धूमिल हो रही है। प्रशिक्षण के उपरांत आपको निर्देशित किया गया था कि प्रत्येक विद्यालय के अध्यापकों को आपके द्वारा इस ऐप की जानकारी दी जानी थी एवं उनके मोबाइल में ऐप डाउनलोड कर उन्हें सूचना कैसे प्रेषित की जानी है, के संबंध में जानकारी प्रदान किये जाने का दायित्व आपको दिया गया था लेकिन सूचनाओं के प्रदर्शन से प्रतीत होता है कि आपके द्वारा इस प्रशिक्षण को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया गया और न ही आपके द्वारा संबंधित विद्यालयों की कोई कार्यशाला की गई है। ऐसे में आपको पुन: एक अवसर प्रदान करते हुए निर्देशित किया जाता है कि आप समस्त विद्यालयों की सूचना पोर्टल पर प्रदर्शित होने के लिए अविलंब कार्यवाही करें। पत्र प्राप्त होने के अगले दिन तक यदि संगलग्क विद्यालयों द्वारा दैनिक सूचना प्रतिदिन प्रेषित नहीं की जाती है तो इस स्थिति में आपका दायित्व निर्धारित करते हुए इस कार्यालय द्वारा आपकी व संबंधित विद्यालयों के प्रति आदेशों की अवहेलना करने के उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए विभागीय कार्यवाही करने की संस्तुति कर दी जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here