समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रदेश में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों के स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र जमा किए जाने को लेकर मुख्यालय ने आज सोमवार 20 मई को आदेश जारी किए गए हैं।
संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा मुकुल कुमार सती की ओर से प्रदेश भर के मुख्य शिक्षाधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षक अपने स्थानांतरण आवेदन पत्र सीधे या पंजीकृत डाक के माध्यम से निदेशालय को भेजे रहे हैं जो उचित नहीं है। ऐसे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इस संबंध में शिक्षकों को अवगत कराने को कहा गया है। नियमानुसार स्थानांतरण आवेदन संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की ओर से शिक्षा निदेशालय को भेजे जाएंगे।