समाचार शगुन उत्तराखंड
उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल की कुत्ते के काटने के चार दिन बाद मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक कुत्ता काटने के बाद सिपाही ने एंटी रैबीज का इंजेक्शन भी लगवाया था। सिपाही की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव पेलखा निवासी दीपक कुमार आर्य (44 वर्ष) पुत्र सुरेश सिंह वर्ष 2002 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी तैनाती हेड कांस्टेबल के रूप में जिला पौड़ी पुलिस लाइन में चल रही थी। दीपक लीवर संबंधी बीमारी होने के कारण कुछ समय से वह यूपी के शामली जिला स्थित गांव छुट्टी पर आए हुए थे। बीती 27 जून को सामान खरीदने बाजार गए थे। वहां आवारा कुत्ते ने उनके पैर पर काट लिया था। कांस्टेबल की पत्नी भी उत्तराखंड पुलिस में सिपाही है। दीपक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।