कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में डाॅक्टर के साथ दुष्कर्म और निर्मम हत्या की घटना से देशभर में लोगों में आक्रोश बना हुआ है। इसे लेकर आज शनिवार को उत्तराखंड के साथ ही देशभर में चिकित्सकों ने सड़कों पर उतर घटनाकी कड़े शब्दों में निंदा की है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी चिकित्सकों ने ओपीडी ठप कर प्रदर्शन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, डॉक्टर्स पर अगर हमले होते हैं तो 6 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को मेमो भेज दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉ.अतुल गोयल द्वारा जारी पत्र अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) सहित केंद्र सरकार के अस्पतालों के निदेशकों और चिकित्सा अधीक्षकों तथा देश भर के सभी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्यों को जारी किया गया है।