व्यापारियों ने डीजीपी के सामने वेरिफिकेशन एक्ट सख्ती से लागू करने, महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दे उठाए

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

आज गुरुवार को हल्द्वानी में उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार के जनसंवाद कार्यक्रम में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने जिले में बढ़ते अपराध को जड़ से मिटाने के लिए उत्तराखंड राज्य के वेरिफिकेशन एक्ट को सख्ती से लागू करने की मांग की। इस एक्ट के लागू होते ही अपराधी प्रवृति के लोगों का पूर्ण रूप से सफाया हो जायेगा और मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़कों पर ठेले फड़ को सख्ती से हटाए जाय। जिला महामंत्री प्रज्ञान भारद्वाज ने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज जिले में बेटियां अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं, युवा पीढ़ी नशे और ड्रग्स का शिकार हो रही है। शाम होते ही पूरे शहर में जगह जगह अनावश्यक समूह के रूप में लोग एकत्र रहते हैं, जो आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं।‌ बनभूलपुरा क्षेत्र तो ड्रग्स, नशा और नशीले इंजेक्शन की मंडी बन गया है। जिसकी जानकारी इंटेलिजेंस को भी है लेकिन कार्यवाही के नाम पर बड़े माफिया बच निकलते हैं। महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि पूरे बाजार क्षेत्र में व्यापारियों की सुरक्षा हेतु पेट्रोलिंग बढ़ाई जाय और प्रत्येक माह पुलिस प्रशासन व व्यापारियों के साथ संवाद स्थापित होना चाहिए ताकि भविष्य में होने वाली अपराधिक घटनाओं को रोका जा सके। जन संवाद कार्यक्रम में व्यापार मंडल के प्रदेश सह संयोजक देवेश अग्रवाल, महानगर महामंत्री ऋषभ पाठक, जिला युवा अध्यक्ष सूरज पांडेय, जिला युवा महामंत्री गौरव अग्रवाल, पूरन लाल साह, नुसरत सिद्दीकी, संजय वर्मा आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here