हल्द्वानी में रानीबाग से रामपुर रोड तक 22.57 करोड़ से बिछेगी सीवर लाइन

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

 

मंगलवार को पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी शहर में 22 करोड़ 57 लाख की लागत से लगभग 15 किमी लंबी रानीबाग–काठगोदाम, राजपुरा वार्ड संख्या 14 एवं शिव रत्न केन्द्र, बरेली रोड, सीवरेज योजनाओं का शुभारंभ किया।सांसद भट्ट ने बताया कि पेयजल निर्माण निगम द्वारा रानीबाग–काठगोदाम सीवरेज योजना 1481.07 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही है, जिसकी लंबाई 9.70 किमी है। इससे 1007 परिवार लाभान्वित होंगे, जिनकी कुल जनसंख्या 5033 है। इस योजना में वार्ड 1 एवं वार्ड 2 को जोड़ा जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि राजपुरा सीवरेज योजना 358.27 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही है, जिसकी कुल लंबाई 2.81 किमी है। इस योजना से 1565 परिवार लाभान्वित होंगे, जिनकी कुल जनसंख्या 7827 है। इस योजना के अंतर्गत वार्ड संख्या 12, 13, 14 एवं 15 को जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह हीरानगर, रामपुर रोड एवं पर्वतीय मोहल्ला सीवरेज योजना 417.71 लाख रुपये की धनराशि से बनाई जा रही है। इस योजना से 1783 परिवार लाभान्वित होंगे, जिनकी कुल जनसंख्या 8914 है। इस योजना के अंतर्गत वार्ड संख्या 11, 17, 19 एवं 20 को जोड़ा जाएगा। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि शहरवासियों की यह काफी समय से मांग थी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सीवर लाइन बनने से खुली नालियों में बहने वाले घरेलू सीवर से पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकेगा। साथ ही जल जनित गंभीर बीमारियों के फैलाव से भी निजात मिलेगी। इसके अतिरिक्त, लोगों को बार-बार सीवर टैंक खाली करने में होने वाले खर्च से राहत मिलेगी तथा दुर्गंध की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी। इस अवसर पर मेयर गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पार्षद प्रीति आर्या, पूर्व पार्षद महेश चंद्र, हेमंत साहू, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम एके. कटारिया सहित जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here