कुमाऊं में अल्मोड़ा के बाद अब नैनीताल जिले में भाजपा नेता पर दुष्कर्म का आरोप

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले में भाजपा मंडल अध्यक्ष पर किशोरी से दुष्कर्म का मामला अभी थमा भी नहीं था कि नैनीताल जिले के  लालकुआं में एक भाजपा नेता पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। आरोपी भाजपा नेता लालकुआं दुग्ध संघ का पदाधिकारी बताया गया है। प्रतिष्ठित पद का दायित्व संभाल रहा है। इधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बीते शनिवार को लालकुआं के एक विभाग में ठेकेदार के अधीन कार्यरत महिला कर्मचारी कोतवाली पहुंची। उसने पुलिस को तहरीर सौंप कहा कि कुछ वर्ष पूर्व उसके पति का निधन हो गया था। वर्ष 2021 में रोजगार की तलाश में वह आरोपी नेता के पास गई। इस पर उसे आउटसोर्स के माध्यम से नौकरी पर रखवा दिया। कुछ समय बाद आरोपी नेता ने उसे आफिस में बुलाकर कहा कि वह उसे नियमित नौकरी दिलवा रहा है। इसके लिए उसका फोन नंबर ले लिया। आरोप है कि नवंबर 2021 में आरोपी ने उसे नौकरी में नियमित करने के बाबत वार्ता के लिए काठगोदाम नरीमन चौराहा के पास स्थित एक होटल में बुलाया। जब वह वहां पहुंची तो होटल में सिर्फ आरोपी ही था। आरोपी ने नियमित नौकरी दिलाने का भरोसा देकर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बना लिए।साथ ही यह अपराध किसी को बताने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी। नौकरी जाने व लोक लाज के कारण वह चुप रही। इसके बाद भी आरोपी नेता ने उसे अपने कार्यालय में बुलाकर गलत जगह छूआ और धमकी दी कि उसके पास होटल वाली अश्लील फोटो और वीडियो हैं। वीडियो वायरल करने के नाम पर आरोपी ने कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीडिता ने यह भी आरोप लगाया है कि भाजपा नेता के चालक से भी उसे जान से मारने की धमकी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here