हल्द्वानी में महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र झपट ले गए बदमाश

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में महिला अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों बदमाशों ने एसडीएम कोर्ट परिसर के पास ही महिला को बेहोश कर पांच लाख से अधिक के जेवरात उड़ा लिए थे और अब घर के बाहर टहल रही बुजुर्ग महिला के गले से बाइक सवार  मंगलसूत्र झपट ले गए । और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। मुखानी थाना क्षेत्रान्तर्गत आरटीओ रोड स्थित दयाल विहार निवासी रमा जोशी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा है कि वह बीते बुधवार की शाम घर के पास ही टहल रही थी तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और किसी का पता पूछने लगे। इसी बीच एक युवक ने उनके गले से सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और फरार हो गए। इधर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले।  गौरतलब है कि इसी अगस्त महीने के पहले सप्ताह में भी हिम्मतपुर तल्ला में स्कूटी पर आए बदमाश पता पूछने के बहाने महिला से चेन छीन ले गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here