समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के कुल्यालपुरा नवाबी रोड में बीते सोमवार को चाची की चाकू गोदकर हत्या करने वाले भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आज मंगलवार को एसपी सिटी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हल्द्वानी के कुलयालपुरा क्षेत्र में कुसुम गुप्ता नाम की महिला की चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतका के पति ने अपने ही भतीजे गौरव गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने हीरानगर से एसटीएच को जाने वाले मार्ग के पास हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है गौरव गुप्ता का अपने भाइयों से प्रापर्टी को लेकर विवाद चल रहा था, इस मामले में चाची कुसुम ने भी दखल अंदाजी की थी। इसी के चलते गौरव ने अपनी चाची को मौत के घाट उतार दिया।