ऊधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई दो चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दोनों ही चोरियों के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी का माल भी बरामद किया है। सीओ सिटी निहारिका तोमर ने आज बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 30 जून को अमित छावड़ा निवासी विजय लक्ष्मी इन्कलेव निकट गंगापुर रोड ने थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि 29 जून को वह घर में ताला लगाकर मंदिर गए थे। देर रात को जब लौटे तो देखा की घर के ताले टूटे हुए थे और लॉकर में रखी ज्वैलरी (सोने की चेन और अंगूठी) सहित अन्य सामान गायब था। तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्ध दिन में मकान की रेकी करते हुए नजर आए। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे देखें।संदिग्ध लोगों की पहचान सुभाष दिवाकर, संदीप कुमार व उज्ज्वल सिंह परगई के रूप में की गई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को मोदी मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनमें सुभाष दिवाकर निवासी मानपुर पश्चिम देवलचौड हल्द्वानी, संदीप कुमार महर्षि स्कूल रोड देवलचौड व उज्ज्वल सिंह परगाई निवासी जीतपुर नेगी हल्द्वानी शामिल हैं। इनके चोरी का माल कालाढूंगी नैनीताल वार्ड छह निवासी मोहम्मद अजीम को बेचने की जानकारी मिली। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गये आरोपियों ने पूर्व में हल्द्वानी, लालकुआं में भी चोरी वारदातों को अंजाम दिया है।
समाचार शगुन उत्तराखंड