मुक्तेश्वर के गोपाल सिंह चरस के साथ हल्द्वानी में पकड़े गए

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

*एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही*

हल्द्वानी क्षेत्र में अवैध चरस की तस्करी करते अभियुक्त गिरफ्तार

ड्रग फ्री देवभूमि मिशन को सार्थकता प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु *डॉ0 मंजूनाथ टी0सी0 एस0एस0पी0 नैनीताल* द्वारा सभी अधीनस्थों को वृहद स्तर पर चैकिंग अभियान चलाये जाने तथा तस्करों की गिरफ्तारी करने के सख्त दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

जिस क्रम में *श्री मनोज कुमार कत्याल पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी व श्री अमित कुमार क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण तथा *श्री विजय सिंह मेहता प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी* के नेतृत्व में नशे के सौदागरों को गिरफ्तार करने व नशे की प्रवृति पर रोकथाम लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में दिनांक- 18.01.2026 की सायं पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मण्डी बाईपास रोड हल्द्वानी से अभियुक्त गोपाल सिंह को 750 ग्राम अवैध चरस तथा वाहन सं0-UK06AB2486 अपाचे मो0सा0 सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध *कोतवाली हल्द्वानी* पर *एफआईआर न0 19/2026 धारा- 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट* पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया है कि वह गांव से चरस इकट्ठा करता है तथा ज्यादा मात्रा हो जाने पर बिक्री के लिए शहर में आता है ।

*नाम पता अभियुक्त –* गोपाल सिंह निवासी ग्राम सुनकिया भटेलिया, थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल।

*बरामदगी –* 750 ग्राम अवैध चरस, UK06AB2486 अपाचे मो0सा0

*गिरफ्तारी टीम –*
*1-* उ0नि0 मनोज कुमार – चौकी टीपीनगर कोतवाली हल्द्वानी
*2-* कानि0 तारा सिंह – चौकी टीपीनगर कोतवाली हल्द्वानी
*3-* कानि0 सन्तोष विष्ट – एसओजी
*4-* कानि0 भूपेन्द्र जेष्ठा- एसओजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here