समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
कुमाऊं में ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे सौरभ बेहड़ पर रविवार 18 जनवरी की शाम जानलेवा हमला कर दिया। आवास विकास रुद्रपुर निवासी पार्षद सौरभ बेहड़ पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर दिया। यह हमला तब हुआ जब वह किसी मामले में आवास विकास चौकी जा रहे थे। सौरभ को फुटेला अस्पताल के आईसीयू में किया गया भर्ती, डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है। भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे हैं और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।



