हल्द्वानी: शादी से पहले हुआ विवाद, लड़के के घर पहुंच किया हंगामा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

नैनीताल जिले के हल्द्वानी बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में विवाह तय होने के बाद लड़की पक्ष के लोग अपने दामाद के घर पहुंचे और मारपीट की। इतना ही नहीं शादी का रिश्ता तोड़ दिया और लड़के वालों को  लाखों का बिल थमा दिया। आरोप है कि ससुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर होने वाले दामाद के भाई और बहन को पीट डाला। बनभूलपुरा पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  पुलिस को दी तहरीर में इंद्रानगर भूरी मस्जिद बनभूलपुरा निवासी मो.जावेद अहमद ने कहा है कि वह पेशे से अधिवक्ता है और बीते वर्ष 13 नवंबर को जिला एवं सत्र न्यायालय में अपने काम से गए थे। इसी दौरान परिजनों ने फोन कर बताया कि उसकी होने वाली ससुराल से होने वाले ससुर मो.सलीम, होने वाला साला मो.रिहान उर्फ शानू अंसारी व शाने आलम उर्फ बबुआ आए हैं और शादी को लेकर विवाद पैदा कर रहे हैं। जावेद की भाभी ने आरोपियों से कहा, शाम को जब जावेद आ जाए तब आकर बात करना। यह सुन आरोपियों ने जावेद की भाभी, बहन और भाई को गालियां देने लगे। कहा, हमने अपनी लड़की के लिए दूसरा लड़का देख लिया है और आज यह रिश्ता खत्म करने आए है। आरोपियों ने पीड़ित परिवार को करीब 6 लाख का बिल थमा दिया और तत्काल रुपयों की मांग करने लगे। न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपियों ने जावेद को भाई को पीट दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here